Wednesday, March 12, 2014

Phoolon ke rang se - My version !

One of my favourite songs is "Phoolon ke rang se" from Prem Pujaari with lyrics by the great Gopaldas Neeraj. I always wanted to do my version of the lyrics. Here goes(1 st para ) -

सागर के मोती,दीपक की ज्योति
ऐसी नज़र मुझको आए
कैसी ये सूरत,अजंता की मूरत
दिल से धड़कन तू चुराए

आँखें छुपाऊँ,या खुद छुप जाऊँ,तू मुझको ढूँढ ही लाए
तू पास आए, मन महक जाए, ऐसा भी दिन एक आए

हो पाके तुझको ऐसे लगे की, मुट्ठी में पानी समाए
सोती पलकों मे तेरा ही चेहरा मुझको क्यों नज़र आए
हाँ जिसको भी देखूं, उसमे तेरी छाया क्यों दिख जाए
सोती पलकों मे तेरा ही चेहरा मुझको क्यों नज़र आए.

I wish Neeraj ji gets to read this and would love to hear his comments on this, Good ,bad ugly, Whatever :)

Wednesday, March 5, 2014

पंछी

हवा के तेज़ झोंके को झेल ना सका
कैसे कमज़ोर पंख हैं तेरे पंछी
तिंकों का घोंसला टूटा तेरा
कैसा कमज़ोर घोंसला रे तेरा पंछी
क्यों रोए तू अपने हालात से हार कर
ज़रा हंस के तो देख ले अपने हालात पर तू मगर
जीत तेरी मुट्ठी में आकर गिरेगी
हाँ, जीत तेरी मुट्ठी में आकर गिरेगी
ज़रा ज़ोर से पर हिला
हवा रासता बना ही देगी
बहती लहरों में फँसी कश्ती संभाल
किनारे तक खुद लहर ले ही जाएगी.

ज़रा ज़ोर से पर हिला
हवा रासता बना ही देगी
बहती लहरों में फँसी कश्ती संभाल
किनारे तक खुद लहर ले ही जाएगी मेरे पंछी